Vivo phone me app hide ka option Nhi hai | Vivo phone me app Kaise Hide kare

Vivo phone me app hide ka option Nhi hai,Vivo phone me app Kaise Hide kare

 

दोस्तों आज आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप लोगों के पास विवो का कोई भी फोन है और उसमें अगर app hide करने वाला ऑप्शन नहीं आ रहा है 

तो आप अपने वीवो फोन में किसी भी ऐप को कैसे हाइड कर सकते हो 

यह आज के इस article में आपको बताऊंगा सबसे पहले आपको एक App को डाउनलोड करना पड़ेगा सबसे पहले आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको App ओपन करना है

 

जैसे ही आप ऐप ओपन करोगे उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरीके से ऑप्शन आएगा जिसमें आपको सबसे पहले Skip के ऊपर क्लिक कर देना है

उसके बाद फिर आपके सामने कुछ इस तरीके से ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको सबसे पहले होम स्क्रीन पर क्लिक कर देना है

फिर यहां पर आपका एक होमस्क्रीन का लांचर पहले से ही सेट होता है जो हमारे सिस्टम का होता है अब आपको यहां पर इसको चेंज करना है चेंज करने के लिए यहां पर आपको नीचे वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है Apex launcher पर

फिर आपके सामने यहां पर कुछ इस तरीके से कुछ नए एप्स आपको देखने के लिए मिल जाएंगे जो आपने इंस्टॉल नहीं किए हैं यहां पर यह जो आपको एप्स दिखेंगे यह अपेक्स लॉन्चर के ही होते हैं 

अब आपके फोन का लुक भी यहां पर चेंज हो जाएगा जब आप उसको एक्टिवेट कर लोगे अपेक्स लॉन्चर ऐप को अब आपको क्या करना है यहां पर आपको एक ऐप मिलेगा अपेक्स लॉन्चर सेटिंग के नाम से आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है

उसके बाद फिर आपके सामने यहां पर कुछ इस तरीके से बहुत सारे ऑप्शन सा जाएंगे अब आपको यहां पर hidden apps के ऊपर क्लिक कर देना है

उसके बाद फिर आपको यहां पर ऐड हिडन एप्स के ऊपर क्लिक कर देना है

फिर आपके सामने कुछ इस तरीके से आपके ऐप्स आ जाएंगे जो आपने अपने फोन में इंस्टॉल कर रखे हैं वह सारे ऐप आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे अब आपको यहां पर जो भी आप छुपाना है अपने फोन में उसके ऊपर क्लिक कर दो

उसके बाद आपने जैसे अपने एप्स को सिलेक्ट कर लिया कि कितने एप्स आपको हाइड करना है जो जो ऐप आपने सिलेक्ट कर लिया है वह ऐप आपके होमस्क्रीन से हाइड हो जाएंगे इसके लिए आपको यहां पर हाइड एप के ऊपर क्लिक करना होगा

अब आपने जितने ऐप सिलेक्ट किए थे वह ऐप आपके हाइड हो चुके हैं अब आप अपना फोन यूज कर सकते हो अब आपके स्क्रीन पर वह ऐप नहीं दिखेंगे जो आपने हाइड कर लिए हैं

 
 

App को Unhide कैसे करें

 

आपको अपने फोन की होम स्क्रीन पर देखना है आपकी फोन की होम स्क्रीन पर कुछ इस तरीके से आपको एक आइकन दिखेगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है

जैसे ही आप आइकन के ऊपर क्लिक करोगे फिर आपके सामने कुछ इस तरीके से बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे अब आपको यहां पर हिडन ऐप्स वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है

आपने जितने भी एप्स हाइड किए होंगे वह सब आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे अब इनमें से जिस भी ऐप को आपको अनहाइड करना है तो आप देखोगे यहां पर जो ऐप है उसके सामने ही आपको अनहाइड का एक ऑप्शन मिलेगा आपको अनहाइड वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है ऐसे ही आप अनहाइड वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे वह ऐप अनहाइड हो जाएगा फिर वह ऐप आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर देख पाओगे

 

• अपने फोन को पहले जैसा कैसे करें / Apex launcher कैसे Delete करें

तो दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन को पहले जैसा करना चाहते हो यानी कि अपेक्स लॉन्चर ऐप को अगर अनइनस्टॉल करना है तो कैसे कर सकते हो वह अभी आपको बता देता हूं सबसे पहले आपको Apex setting के ऊपर क्लिक कर देना है यह जो आपको ऐप icon दिख रहा है इस पर आपको क्लिक कर देना है

उसके बाद आपको यहां पर एडवांस सेटिंग के ऊपर क्लिक कर देना है

जैसे ही आप एडवांस सेटिंग के ऊपर क्लिक करोगे फिर आपके सामने यहां पर बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे अब आपको यहां पर सेट डिफॉल्ट लॉन्चर के ऊपर क्लिक कर देना है

अब यहां पर आपको अपने जो फोन का जो सिस्टम वाला लांचर है उसको सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद फिर आपको सेट एस डिफॉल्ट के ऊपर आपको क्लिक कर देना है



 

DOWNLOAD APP

 

 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top