kisi bhi gane ke bich mein apni awaaz kaise dale | how to add my voice in song | how to add my voice
दोस्तों क्या आप लोग चाहते हो कि किसी भी सॉन्ग के बीच में आप अपनी खुद की कोई आवाज डाल सको या फिर कोई दूसरा सॉन्ग उसमें ऐड करना अगर गाने के बीच में कुछ भी आपको ऐड करना है ऑडियो के फॉर्मेट में तो कैसे ऐड कर सकते हो यह आज आपको बताने वाला हूं
दोस्तों यह सब करने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत लगेगी उसको आपको डाउनलोड करना पड़ेगा ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इस आर्टिकल के सबसे लास्ट में जाना है वहां पर एक डाउनलोड बटन दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर लेना है
जैसे ही आप ऐप डाउनलोड करके ओपन करोगे उसके बाद यह ऐप कुछ इस तरीके से ओपन होगा आपको सबसे पहले यहां पर जो दूसरा नंबर दिख रहा है ऑडियो वाला यहां पर क्लिक करके अपना वह सॉन्ग ऐड करना है जिसमें आप अपनी आवाज डालना चाहते हो
उसके बाद आपको यहां पर एक वॉइस वाला ऑप्शन मिलता है जो बीच में आपको दिखेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपना आवाज ऐड करना है तो आप इसके ऊपर क्लिक कर दो
जैसे ही आप वॉइस वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे फिर आपके सामने यहां पर तीन ऑप्शन आएंगे तो अगर आप तुरंत रिकॉर्ड करना चाहते हो तो माइक के ऊपर क्लिक कर देना और अगर आपके पास ऑलरेडी आपकी वॉइस रिकॉर्ड हुई पड़ी है तो आप फोन के ऊपर क्लिक कर देना
जैसे ही आप अपनी आवाज Add करोगे उसके बाद यहां पर देखना आपको 2 ऑडियो देखने के लिए मिलते हैं तो यहां से आप अपने आवाज को गाने के बीच में लगा सकते हो आपकी आवाज आ चुकी है यहां पर अब आप अपने सॉन्ग के बीच में अगर आपको लगाना है तो इस ऑडियो को आप को बीच में लेकर जाना है और वह गाने के बीच में लग जाएगा
और दोस्तों अगर आपको यहां पर समझने में दिक्कत हो रही है तो आप इसी प्रोसेस को वीडियो के माध्यम से समझ सकते हो आपको नीचे एक वीडियो दिख रहा होगा आप उसके ऊपर क्लिक करके मेरा वीडियो देख लेना उस वीडियो में मैंने बता रखा है यह किस तरीके से आप किसी भी गाने के अंदर अपनी आवाज कैसे लगा सकते हो जो चीज मैंने आपको यहां पर इस आर्टिकल में बताई है वही चीज मैंने अपनी वीडियो में भी बताई है