Number busy kyu bata raha hai | mobile busy kyu batata hai | call busy bata raha hai

Last updated on June 14th, 2024 at 11:34 pm

Number busy kyu bata raha hai | mobile busy kyu batata hai | call busy bata raha hai

 

दोस्तों अगर किसी के भी नंबर पर आप कॉल कर रहे हो और वह बार-बार बिजी बता रहा है आप रात के 12:00 बजे भी फोन करते हो तो भी उस नंबर पर कॉल नहीं लगता है वह बार-बार बिजी ही बता रहे तो आप अपनी प्रॉब्लम को कैसे सही कर सकते हो इसके बार में आज हम बात करने वाले हैं 

तो आपको सबसे पहले आप कुछ point आपको बताता हूं जो आपको फॉलो करना है कि यह तो नहीं है आपको करना क्या है सबसे पहले चेक करना है कि जिसको फोन कर रहे हो अगर वह बार-बार बिजी बता रहा है जब भी आप फोन करते हो तब वह बिजी रहता है तो ऐसे में हो सकता कि सामने वाले बंदे ने आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाला हो 

तो अब इसे आप कैसे आईडेंटिफाई कर सकते हो यानी कि आप कैसे पहचान सकते हो कि आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में है या फिर नहीं है 

तो इसको पता करने के लिए आप सबसे पहले किसी ऐसे नंबर से आप उसको कॉल करो जो नया नंबर हो जिससे कभी फोन ना किया गया या फिर किया भी जाता हूं तो वह नंबर से अगर कॉल लग जाता है दूसरे नंबर से यानी कि अपना नंबर छोड़ कर किसी दूसरे से फोन लग रहा है 

तो इसका मतलब यह है कि आपका नंबर सामने वाले बंदे ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है तो अब आप जब भी फोन करोगे तो बार-बार बिजी ही बताएगा तो अब आपको उसको दूसरे फोन से फोन करना है जिसके पास आप फोन करें तो नहीं लग रहा था 

उसके पास फोन करना और उसको बोलना है कि आपका नंबर ब्लैक लिस्ट से हटा ए जब आपका नंबर ब्लैक लिस्ट से हट जाएगा उसके बाद फिर आप जैसे ही कॉल करोगे फिर आपका कॉल लगना स्टार्ट हो जाएगा 

अगर ब्लैक लिस्ट में आपका नंबर पढ़ा होगा तो इस तरीके से जो है कि आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी लेकिन अगर आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में नहीं है उसने चेक किया और आपको बताया कि आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में नहीं है फिर अगर आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में नहीं है तो आपको क्या करना है 

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन का Truecaller App Open करना है उसके बाद आपको यहां पर 3 लाइन के ऊपर क्लिक कर देना है
 
उसके बाद आपको यहां Manage blocking पर क्लिक करना है
उसके बाद यहां पर जितने भी Option देख रहे हो यह सारे के सारे ऑफ होने चाहिए जैसे कि अभी आप स्क्रीनशॉट में देख रहे हो
AVvXsEifydlRN84yY57iFIDhyFbG0MfQugl frpfLac6Ts AQLKIZgegdO olE Jt KCdf4CwLks0YQyGU0dLYMlrXWpw5XLkrCfmMB2jDrsg53nYZ9Z0uMiVChvHiqAIJP55DdK2SSZHeb3JJqSWWrv6wPWl0Sdq

My block list आपको इसके अंदर चेक करना है कि कोई नंबर आपके यहां पर ब्लैक लिस्ट में तो नहीं पढ़े हुए हैं अगर आपको कोई नंबर यहां पर दिखता तो आपको उसको आन ब्लैक लिस्ट कर देना है

सबसे पहले उस बंदे का फोन लेना है जिसके पास आप फोन कर रहे थे phone नहीं लग रहा है उस बंदे का फोन ले करके आपको ट्रूकॉलर ऐप के अंदर जाना है

 और वहां पर जाकर के ब्लॉकिंग सेटिंग में जाकर के चेक करना है कि वहां पर आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में तो नहीं पड़ा है कुल मिलाकर कि आपका नंबर ट्रूकॉलर में ब्लॉक तो नहीं किया गया है 

अगर ट्रूकॉलर में ब्लॉक किया गया होगा तो आपके नॉर्मल डालर में वहां पर ब्लैक लिस्ट में नहीं दिखाएगा बट ट्रू कॉलर में आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में पड़ा होता है तो आपको यह चीज चेक करना है 

 

और अगर ट्रूकॉलर में भी आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में नहीं है

कभी-कभी यह नेटवर्क इशू हो जाता है यानी कि जब आप फोन करते हो तो अगर बार-बार बिजी बता रहा है तो ऐसे में नेटवर्क होता तो आपको कुछ घंटे बाद देखना है कॉल करना है अगर आप कुछ घंटे बाद भी फोन करते हो फिर भी आपको वह बिजी ही बता रहा है तब आपको क्या करना है वह भी यहां पर समझा देता हूं तो आपको क्या करना है 

 

सामने वाले बंदे का फोन लेना है और कॉल फॉरवर्डिंग में जा करके चेक करना है कि कोई कॉल फॉरवर्डिंग तो नहीं लगी है 

आपको पहले कॉल फॉरवर्डिंग चेक करना अगर कोई कॉल फॉरवार्डिंग किसी दूसरे नंबर पर लगी हो तो आप उसे कॉल फॉरवर्डिंग को वहां से हटाना है और फिर आपको अपने इस नंबर से फोन करना है फिर आपका फोन लगना स्टार्ट हो जाएगा तब क्यों बिजी बताने की प्रॉब्लम थी वह इस तरीके से सही हो जाएगी 

 

अगर आपकी प्रॉब्लम फिर भी नहीं solve होती है फिर बिजी बता रहा है बार-बार बिजी बता रहा जब भी आप फोन कर रहे हो तब बिजी बताता है तो आपको करना क्या है

 उसके पास आपको किसी दूसरे से फोन करना है या फिर आप उस से बोलिए कि वह आपके नंबर पर फोन करें अगर आप के नंबर पर फोन आता है और आप इस तरफ से फोन करते हो कर नहीं लग रहा है बार-बार बिजी बताता है

 तो आपको खुद एक बार फोन लेना है और उसका चेक करना है कि आपका नंबर क्या वाक्य में ही ब्लैक लिस्ट में तो नहीं है आपको कुछ करना जब आप चेक कर लो उसके बाद फिर आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में नहीं होगा फिर आप फोन करोगे तो आपका फोन लगेगा कोई भी दिक्कत नहीं होगी

अगर आपकी प्रॉब्लम अभी भी सॉल्व नहीं हुई है तो आपको नीचे एक वीडियो दिख रहा होगा इस वीडियो को देख लो

 

 
 

 

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *