Do video ko ek sath jodne wala app | how to add 2 video clip in one video 2022
नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग 2 या उससे अधिक वीडियोस को एक साथ मर्ज करना चाहते हो यानी कि उन सभी को मिला करके क्या आप एक वीडियो बनाना चाहते हो यदि हां तो आज आपको यही बताने वाला हूं कि किस तरीके से आप जो है दो-तीन वीडियोस को जोड़कर के एक वीडियो कैसे बना सकते हो
तो दोस्तों यह सब करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा ऐप का डाउनलोड बटन आपको इस आर्टिकल के सबसे लास्ट में देखने के लिए मिल जाएगा वहां पर आपको एक डाउनलोड बटन दिखेगा उस पर जैसे क्लिक करोगे फिर आप ऐप को डाउनलोड कर लेना
तो दोस्तों जैसे ही आप ऐप डाउनलोड कर लेते हो उसके बाद अब आपके सामने कुछ इस तरीके से ओपन हो जाएगा जैसे कि अभी आप यहां पर देख सकते हो फिर अब आप यहां पर देखोगे सबसे पहले आपको video collage पर क्लिक कर देना है
उसके बाद यहां पर आपको सिलेक्ट करना है कि आप किस तरीके का वीडियो बनाना चाहते हो मतलब अगर आपके पास बहुत ज्यादा वीडियोस है तो आप यहां पर अपना टेंपलेट सिलेक्ट कर लेना जिसके अंदर आपके वीडियोस रहेंगी मान लो आपके पास सिर्फ दो वीडियो है उनको जोड़ कर एक बनाना चाहते हो तो यहां पर मैं दूसरे नंबर वाला जो टेंप्लेट है इसको सिलेक्ट करता हूं अगर आपके पास मल्टीपल वीडियोस है तो आप यहां पर दूसरा टेंप्लेट सिलेक्ट कर सकते हो
उसके बाद यहां पर आपने जो भी टेंप्लेट सिलेक्ट किया होगा वह आपके सामने आ जाएगा अब आपको यहां पर वीडियो सिलेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको क्लिक करना पड़ेगा जिस साइड आप पहले वीडियो ऐड करना चाहते हो यहां पर मैंने एक बार क्लिक किया है इस बॉक्स के अंदर फिर मेरे को यहां पर video select करने का ऑप्शन आ चुका है आपको याद रखना है सबसे पहले यहां पर क्लिक करना होगा उसके बाद ही आपको यह वीडियो ऐड करने का ऑप्शन आएगा तो यहां पर आपको video select के ऊपर क्लिक कर देना है
तो दोस्तों जैसे ही आप एक तरफ का वीडियो सिलेक्ट कर लेते हो उसके बाद इसी तरीके से आपको दूसरी तरफ का भी वीडियो सिलेक्ट करना है सबसे पहले एक बार क्लिक करना है फिर वीडियो सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको वीडियो सिलेक्ट कर लेना है
जैसे ही आप दोनों तरफ का वीडियो सिलेक्ट कर लेते हो उसके बाद यहां पर नीचे एक आपको राइट का आइकन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक कर देना है आपको
उसके बाद यहां पर प्रोसेसिंग चलेगी और आपकी वीडियो मिक्स की जाएगी आपकी जो दो वीडियो अलग-अलग थी उनको जोड़ करके एक वीडियो बनाया जाएगा यहां पर आपको थोड़ी देर वेट करना होगा इस समय आप ऐप को बंद ना करें
तो जैसे अभी आप लोग देख सकते हो यहां पर हमारी दोनों वीडियो मिक्स हो चुकी है यहां पर एक वीडियो बन चुकी और यहां पर वीडियो प्ले हो जाएगी आप यहां पर वीडियो को प्ले करके देखे ना कि किस तरीके की आप की वीडियो बनी है और उसके बाद यहां पर आपको एक राइट का आइकन दिखेगा इसके ऊपर आप क्लिक कर देना अगर आप इसमें अपनी तरफ से कोई गाना लगाना चाहते हो तो यहां पर आपको म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन दिया गया है उसके ऊपर क्लिक करके आप अपना कोई भी म्यूजिक ऐड कर सकते हो लेकिन अगर आपको म्यूजिक ऐड नहीं करना तो आपको टिक के ऊपर क्लिक कर देना है और आपकी वीडियो आपके गैलरी में जाकर के सेव हो जाएगी
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि किस तरीके से हम 2 या उससे अधिक वीडियोस को एक साथ कैसे जोड़ सकते हैं और दोस्तों अगर इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह प्रोसेस करने में दिक्कत हो रही है तो इसके ऊपर मैंने एक वीडियो भी बना दिया है कि आप लोगों को और अच्छे से समझ में आ जाए तो अगर आप मेरा वह वीडियो देखना चाहो तो नीचे आपको वीडियो दिख रहा होगा आप उसके ऊपर क्लिक करके मेरा यह वीडियो देख लेना