Format Phone Ke Delete Number Kaise Recover Kare ?

Format phone ke delete Number Kaise Recover kare

Delete Number – किसी भी व्यक्ति से फोन से बात करने के लिए आपको नंबर की जरूर आवश्यकता पड़ेगी, यदि आपके पास नंबर नहीं है तो आप किसी से भी बात नहीं कर सकते हैं,

आपके फोन में रिचार्ज है फिर भी आप बिना नंबर के किसी भी बंदे से बात नहीं कर सकते, फोन नंबर बहुत ही ज्यादा Important है कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने फोन को सही करने के लिए फोन को Reset कर देते हैं,

और इस कारण से हमारे फोन के सभी नंबर Delete हो जाते हैं, आपने भी कुछ ऐसा कर दिया है और आप अब डिलीट हुए नंबर को Recover करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं जानने के लिए आप इस लेख को पढ़िए,

Format Phone Ke Delete Number Kaise Recover Kare ?

  • Phone Ke Delete Number Recover करने के लिए आप सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग एप्प को ओपन कर ले,
  • setting एप्प ओपन करने के बाद आप Google के ऑप्शन को सर्च करके क्लिक करे,
  • अब इसमें Set up and restore के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • फिर आप Restore Contect पर क्लिक करे,
  • अपनी Email Id को लॉगिन कर ले लॉगिन है तो पहले उसे सेलेक्ट कर ले आपका डिलीट नंबर अब Recover हो जायगा।

Phone Ke Delete Number Recover करने का तारिका

फोन में जो नंबर डिलीट हो जाते हैं, उनको किस तरह से रिकवर किया जा सकता है इसकी जानकारी विस्तार से एक-एक स्टेप करके बताई है आप ध्यान से पढ़ें!

20240422 072234

Step – 1 सबसे पहले तो आप अपने फोन में Setting एप्लीकेशन को ओपन कर ले, सेटिंग एप्लीकेशन सभी फोन में डाउनलोड होकर आता है आपका फोन में भी डाउनलोड हुआ रहेगा आप इसको Open करें,

20240422 072653

Step – 2 Setting एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद अब आप Search बार पर क्लिक करें और Search बार पर क्लिक करने के बाद Google के ऑप्शन पर क्लिक करें या स्क्रॉल करके गूगल देखें, गूगल का ऑप्शन मिल जाए तो इसके ऊपर क्लिक कर दें,

20240422 072744

Step – 3 Google के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें, आपको Set Up And Restore लिखा हुआ मिलेगा अब इसके ऊपर आपको सिर्फ एक बार क्लिक कर देना है!

20240422 072829

Step – 4 Set Up And Restore पर क्लिक करने के बाद अब आपको ऊपर Profile के Icon पर क्लिक करना है यहां पर आपको आपकी Email ID का फोटो दिखाई देगा तो अब यहां क्लिक करने के बाद आपको उस Email ID को सेलेक्ट करना है जिस पर आपका नंबर पहले Save हुए थे,

20240422 072900

Step – 5 Email ID को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां तीनों में आपको Restore Contact का जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है इस ऑप्शन के ऊपर आपको एक बार क्लिक करना है!

20240422 073008

Step – 6 Restore Contact के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अब यहाँ पर देखना है यहाँ पर आपको नीचे Google Contacts Sync Settings का ऑप्शन दिखाई देगा अब आप इसके ऊपर क्लिक कर दे,

20240422 073039

Step – 7 Google Contacts Sync Settings पर क्लिक करने के बाद अब आपके नंबर रिस्टोर हो जायँगे आप सिर्फ Review And Import पर क्लिक कर दे,

Phone के Delete Number Recover करने के लिए क्या चाहिए ?

अपने अपने फोन में फॉर्मेट सेटिंग करी है या अपने अपने फोन को Reset किया था और इस कारण से फोन के सभी नंबर डिलीट हो चुके हैं और आप उन Number को वापस रिकवर करना चाहते हैं तो रिकवर करने के लिए आपको Email ID की आवश्यकता होगी,

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में Phone Ke Delete Number Kaise Recover Kare ? इसके बारे में जानकारी दी है, मैं उम्मीद करूंगा आपको जानकारी पसंद आई होगी, ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट के दूसरे आर्टिकल को पढें, यदि आपको कुछ हमसे पूछना है या आपको कुछ हमें बताना है तो आप हमारी वेबसाइट पर कमेंट कर सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

इन पोस्ट को भी पढ़ें : – 

FAQ – महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर

Number Delete होने के बाद वापस कर सकते है या नहीं ?

मोबाइल से नंबर डिलीट होने के बाद रिकवर किए जा सकते हैं, लेकिन ज्यादा पुराना नंबर नहीं निकाल  सकते,

कितने दिन पुराने Delete हुए नंबर को वापस Recover क्या जा सकता है ?

1 महीने पुराने नंबर को रिकवर किया जा सकता है,

डिलीट नंबर को रिकवर करने के लिए किस एप्प का इस्तेमाल करे ?

डिलीट हुए नंबर को रिकवर करने के लिए किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है, आप फोन की सेटिंग से ही रिकवर कर सकते हैं!

Related Articles