10th or 12th ka registration number Kaise Pata Kare 2023 | Registration number Kaise Pata Kare 2023

10th or 12th ka registration number Kaise Pata Kare 2023 | Registration number Kaise Pata Kare 2023

2022 07 28 21 16 54
 
नमस्कार आज बताने वाला हूं कि रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाल सकते हो दोस्तों अगर आप रजिस्ट्रेशन नंबर निकालना चाहते हो अपने मोबाइल से या लैपटॉप से तो कैसे निकाल सकते हो यह बताने वाला तो दोस्तों यहां पर मैं जिस वेबसाइट का यूज करने वाला हूं रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने के लिए 
उस Website का Link आपको इस Article के सबसे Last में मिल जाएगा तो आपको Article के last में जाना है और Website Open पर क्लिक कर देना है और उसके बाद वेबसाइट ओपन हो जाए और उसके बाद फिर आपको यहां पर जस्टिस नंबर कैसे चेक करना है यह बताने वाला हूं 
20220728 210948

उसके बाद उसको आपके सामने यहां पर यह वाला भेजा जाता है अब आपको यहां पर देखना होगा सबसे ऊपर लिखा होगा हाईस्कूल अब आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करते हो उसके बाद फिर यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं तो चलिए दोस्तों यहां पर हम पहले क्लिक कर देते हैं

20220728 211007

उसके बाद दोस्तों यहां पर जैसे कि आप देख सकते हो हमारे सामने दो ऑप्शन आ चुके हैं फिलहाल अभी तो यहां पर हाई स्कूल का एक ऑप्शन मिल जाता है और एक मिल जाता है इंटरमीडिएट का तो यह दो ऑप्शन जो है इनका क्या मतलब है यह बताने वाला हूं दोस्तों सबसे ऊपर देखोगे तो हाई स्कूल लिखा हुआ है तो इसका मतलब यह है 

 
 

कि अगर आप इसको हाई स्कूल को सिलेक्ट करते हो तो आप हाई स्कूल का जो रजिस्ट्रेशन नंबर है आप उसका पता कर पाओगे लेकिन अगर आप इंटरमीडिएट का अगर आपको चेक करना है तो आप इंटरमीडिएट वाला ऑप्शन यहां पर है इस पर क्लिक करके इंटरमीडिएट को सिलेक्ट कर लीजिए

20220728 211157

दोस्त उसके बाद जहां पर आप देखोगे नीचे आपको 2020 लिखा हुआ है आप दोस्तों यहां पर इस पर क्लिक कर देना जो 2020 लिखा हुआ है इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद फिर आपको यहां पर ईयर सिलेक्ट कर लेना

20220728 211217

उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे 2020 आपको देखने के लिए मिलता है अगर इस वेबसाइट में चेंज एस या फिर अपडेट कुछ आते हैं तो आपको यहां पर 2023 देखने को मिलेगा नहीं तो आपको यहां पर 2020 ही सिलेक्ट रहने देना है

20220728 220944

उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना है आप जिस भी डिस्ट्रिक्ट से बिलॉन्ग करते हो आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का यहां पर नाम सेलेक्ट कर लेना है

20220728 211303

जैसे ही आप सिलेक्ट डिस्टिक पर क्लिक करोगे फिर आपके सामने एक बहुत बड़ी लिस्ट आ जाएगी जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट का नाम यहां पर आपको देखने के लिए मिल जाएगा तो अब आप जिस भी डिस्ट्रिक्ट से हो आपको यहां पर अपना वह डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट कर लेना है तो दोस्तों जैसे कि मैं हरदोई डिस्ट्रिक्ट से हूं और आपको यहां पर अपना डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना है 

 
 

मैं यहां पर अपना हरदोई डिस्ट्रिक्ट को सिलेक्ट कर लेता हूं आप जिस भी डिस्ट्रिक्ट से हूं आपको वही डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना होगा यहां पर और याद रहे दोस्तों जो आप डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करोगे उसे डिस्ट्रिक्ट में आपका स्कूल का नाम आएगा अगर आप डिस्ट्रिक्ट कलर सिलेक्ट कर लोगे तो आपका भी स्कूल लिस्ट के अंदर आपके स्कूल का नाम नहीं आएगा तो आपको डिस्टिक अपना ही यहां पर सिलेक्ट करना गलत डिस्ट्रिक्ट नहीं सिलेक्ट करना है

20220728 211356

उसके बाद दोस्तों यहां पर नीचे आओगे फिर आपसे स्कूल का नाम पूछा जाता है यानी कि आपसे स्कूल को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाता है तो अब आपको यहां पर जो ? वाला साइन देखने को मिल रहा है इस पर आपको क्लिक कर देना है फिर आपके सामने स्कूल का लिस्ट आ जाएगा

20220728 211426

उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देख पाओगे आपके डिस्टिक के अंदर जितने भी स्कूल होंगे वह सभी स्कूल आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे अब आपको यहां पर दोस्तों अपने स्कूल का नाम ढूंढ लेना है वैसे तो यहां पर यह जो लिस्ट है यह काफी लंबी है इसमें आपके सारे स्कूल रजिस्टर्ड हैं 

 
 

जो आपके डिस्ट्रिक्ट में है जितने भी आपकी डिस्ट्रिक्ट में स्कूल कॉलेज इस हैं वह सब आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाते हैं तो अब आपको यहां पर अपना स्कूल का नाम सेलेक्ट कर लेना है तो चलिए दोस्तों यहां पर मैं अपने स्कूल का नाम सिलेक्ट कर लेता हूं

20220728 211458

उसके बाद दोस्तों यहां पर कैंडिडेट का नाम पूछा जाता है यानी कि यहां पर आपको अपना नाम डालना है और दोस्तों मान लीजिए अगर आप अपने दोस्त का पता कर रहे हो तो आपको अपने दोस्त के नाम के दो लेटर आपको यहां पर डाल देना है

20220728 211518

जैसे कि दोस्तों यहां पर आप देख सकते हो अभी जो भी मैं यह डिटेल चेक कर रहा हूं जो रजिस्ट्रेशन नंबर में निकाल रहा हूं यह मैं अपने दोस्त का रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल रहा हूं तो उसके लिए मेरे को उसका पूरा नाम नहीं पता है क्योंकि उसका जो नाम है उसके पीछे उसने क्या सर ने में लगाया है क्या नहीं लगाया है वह मुझे नहीं पता है 

 
 

तो इसलिए यहां पर मैं उसके नाम के पहले के दो लेटर यहां पर लिख देता हूं और याद रहे दोस्तों आपको दो लेटर लिखने ही होंगी इसके नीचे आप नहीं लिख सकते हो आप को कम से कम 2 लेटर लिखने और ज्यादा से ज्यादा पूरा जितना भी नाम है उस बंदे का वह आप नाम लिख सकते लेकिन 2 लीटर से कम का आप यहां पर नाम नहीं लिख सकते हो तो आपको यहां पर दो नाम के पहले और उसके बाद सर्च कर लेना है

20220728 211526

तो दोस्तों जैसे ही आप नाम के पहले दो अक्षर यहां पर लिख देते हो उसके बाद आपको नीचे देखना होगा एक सर्च बटन देखने को मिल जाता है अब इस सर्च बटन पर आपको एक बार क्लिक कर देना है

20220728 211604

 

उसके बाद दोस्तों यहां पर आप जैसे कि देख सकते हो हमारे सामने लिस्ट आ जाती है अभी जैसे कि मेरे को यहां पर पूरा नाम नहीं पता था तो सिर्फ मैंने नाम के दो अक्षर लिखे थे तो आप उस दो अक्षर से जितने भी नाम आते हैं उन सभी का लिस्ट यहां पर आ जाएगा और आप यहां पर उन सभी के नाम देख सकते हो और उसके बाद सारी डिटेल आप उनके देख सकते हो 
 
 
और रोल नंबर क्या है क्या उनके पापा का नाम है क्या उनके मम्मी का नाम है यहां पर देख सकते हो और साथ में ही आप यहां पर देखोगे तो आपको दूसरे नंबर पर मिलता है रजिस्ट्रेशन नंबर तो दोस्तों आप इस तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते हो
 
 
और दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी है कृपया कमेंट करके बताइए और अगर आपको इसको समझने में प्रॉब्लम हो रही है तो मैंने इस पूरे प्रोसेस का एक वीडियो रिकॉर्ड किया है और वह वीडियो आपको नीचे दिखाई दे रहा होगा अगर आप चाहो तो इसे प्रोसेस को आप वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हो
 

 

Open Website
 

0 thoughts on “10th or 12th ka registration number Kaise Pata Kare 2023 | Registration number Kaise Pata Kare 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top