Mobile ke sabhi app par fingerprint lock kaise lagaye || how to set fingerprint lock mobile all app
जैसे ही आप लोग एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करोगे App कुछ इस तरीके से ओपन होगा यहां पर आप से पहले एक पिन जनरेट करने के लिए बोलेगा यानी कि आपको यहां पर अपना एक पासवर्ड बनाना होगा तो आप यहां पर अपने कोई भी नंबर लिख कर के पासवर्ड बना सकते हो जो आप पहले लिखोगे उसके बाद दूसरे ऑप्शन में भी आपको वही लिखना होगा
उसके बाद आपको यहां पर Yes के ऊपर क्लिक कर देना है जैसे आप yes के ऊपर क्लिक करोगे फिर आप एप्स पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा पाओगे
अब आपको यहां पर एक Plus का बटन दिखेगा इसके ऊपर आपको Click करना है फिर आपको अपने वह ऐप्स select करने जिन पर आ फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हो
उसके बाद यहां पर आपको सबसे ऊपर एक जो बिंदी दिखती है उसके ऊपर क्लिक करोगे तो सारे एप्स के ऊपर फिंगरप्रिंट लॉक लग जाएगा लेकिन अगर आप सिर्फ एक या दो एप्स पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हो तो आप उसके ऊपर क्लिक करोगे आपके सामने जो आपको बिंदी दिखती है उसके बाद फिर सिर्फ एक ऐप के ऊपर फिंगरप्रिंट लॉक लगा पाओगे जितने सिलेक्ट करोगे उतने पर फिंगरप्रिंट लॉक लग जाएगा
उसके बाद आप यहां पर देखोगे मैंने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को मैंने सिलेक्ट कर लिया है कि मैं चाहता हूं सिर्फ बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर फिंगरप्रिंट लॉक लगे
उसके बाद आपको यहां पर ओके के ऊपर क्लिक करना होगा जैसे ही आप ओके को पर क्लिक करोगे फिर आपके फोन की सेटिंग में जाकर के खुल जाएगा
अब आपको यहां पर अपना वह ऐप लॉक सिलेक्ट करना है जो हमने डाउनलोड किया था जिसके अंदर अभी हम एप्स पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने की कोशिश कर रहे हैं हम वही App यहां पर सिलेक्ट करेंगे
उसके बाद आप यहां पर देखोगे तो आपके सामने कुछ इस तरीके से यह सेटिंग ओपन होती है और अब आपको यहां पर एक वाइट कलर की डॉट दिख रही होगी जिसके ऊपर क्लिक करके आपको यहां पर इस को ऑन कर देना है
उसके बाद आपने जो भी APP सिलेक्ट किया था उस पर फिंगरप्रिंट लॉक लग चुका है और अब जाकर चेक कर सकते हो लेकिन आप यहां पर देखोगे आपको दो ऑप्शन और मिलते हैं जिसमें आप फिंगरप्रिंट के अलावा दूसरे LOCK भी लगा सकते हो जैसे कि यहां पर एक Fake के नाम से है इसमें यह होगा कि जब भी कोई App को ओपन करेगा तो उसके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा रहेगा कि यह App आपके फोन में सपोर्ट नहीं कर रहा है और फिर वह एप ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा
जैसे कि अभी आप यहां पर देख सकते हो मैंने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ओपन किया है और यहां पर अभी फिंगरप्रिंट का साइन आ रहा है अभी इसके ऊपर फिंगरप्रिंट लॉक लग चुका है तो इसी तरीके से आप अपने फोन के सभी एप्स पर फिंगरप्रिंट लगा सकते हो बहुत ही आसान तरीके से