Format Hue Phone Ka Video Kaise Recover Karen ?

Format hue phone ka video Kaise recover Karen

Format Hue Phone Ka Video Kaise Recover Karen – दोस्तों आपने अपने फोन को Format कर दिया है, और आपके फ़ोन में जितने वीडियो थे सभी अब डिलीट हो गए है! लेकिन आपको उसमे से किसी एक वीडियो को रिकवर करना है और देखना है! तो कैसे आप डिलीट हुए वीडियो को रिकवर कर सकते है इसकी जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगी,

आप अपने फ़ोन से दो तरीको से डिलीट हुए फोटो को को रिकवर कर सकते है एक आप सबसे पहले अपने फ़ोन की गेलरी एप्प से डिलीट फोटो को रिकवर करे, दूसरा आप कोई अन्य एप्प को डाउनलोड करे और एप्प को डाउनलोड करके आप उससे डिलीट हुए फोटो को रिकवर करे, कैसे इन दोनों तरीको को इस्तेमाल करना है चलिए में आपको बताता हु!

Format Hue Phone Ka Video Kaise Recover Karen

Format Hue Phone Ka Video रिकवर करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और इससे आप आसानी डिलीट हुए वीडियो को रिकवर कर सकते है!

  • Phone में Gallery App को Open करे,
  • ओपन करने के बाद इसमें Three Line पर क्लिक करे
  • Three Line पर क्लिक करने के बाद आपको Recycle Bin पर क्लिक करना है
  • अब आपके डिलीट हुए वीडियो दिखाई देंगे आप जिस को Recover करना चाहते है
  • इसके ऊपर क्लिक करे
  • Video के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अब Restore के बटन पर क्लिक करना है!
  • Restore के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में डिलीट हुआ वीडियो वापस आ जायगा,

अगर इस तरह से आपके फ़ोन में आपका डिलीट हुआ वीडियो वापस नहीं आ रहा है तो आप और आगे पढ़िए और आप App से कैसे डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते है या डिलीट वीडियो को कैसे रिकवर कर सकते है इसके बारे में पढ़िए और समझिये,

App Se Phone Ka Video Recover Karne Ka Tarika

App से डिलीट हुए वीडियो को Recover करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में एक ऐसे एप्प को डाउनलोड करना पढ़ेगा जिससे आप डिलीट फोटो या डिलीट वीडियो को रिकवर कर सको, तो कौन सा एप्प है जिससे आप डिलीट वीडियो को रिकवर कर सकते है चलिए इसका पहले नाम जान ले इसके बाद कैसे इस एप्प को इस्तेमाल करना है कैसे इससे डिलीट वीडियो को रिकवर करना है यह पढ़ना है

Delete वीडियो को Recover करने वाले App का नाम क्या है ?

जब आप Play Store पर डिलीट फोटो वीडियो Recover लिख कर सर्च करेंगे तो आपको बहुत से ऐसे एप्प मिलेंगे जिससे आप फोटो को वीडियो को रिकवर कर सकते है, लेकिन सभी एप्प रियल नहीं है, लेकिन इस लेख में जिस एप्प से वीडियो को रिकवर करने का तरीका बताया है!

इस एप्प का नाम Dumpster Photo and Video Restore  एप्प है इस एप से आप फ्री में डिलीट हुए वीडियो को और फोटो को रिकवर कर सकते है! सबसे पहले आप जान ले की इस एप्प का डाउनलोड लिंक इस लेख में मिल जायगा डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्प से कैसे डिलीट हुए फोटो को रिकवर करना है चलिए में आपको बता देता हु!

Dumpster Photo and Video Restore App से Delete Video Kaise Recover Karen

20240422 065249

Step – 1 Dumpster Photo and Video Restore App से डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए सबसे पहले तो आप इस एप्प को डाउनलोड करके ओपन कर ले, डाउनलोड करने के बाद आपको यह इस तरह से दिखाई देगा जो आप यहाँ पर देख रहे है! तो यहाँ पर आकर आपको Or TRY Limited Version पर क्लिक करना है!

20240422 065320

Step – 2 Or TRY Limited Version पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस तरह से दो मेसेज मिलेंगे तो आपको यहाँ पर ऊपर वाले के ऑप्शन पर क्लिक करना है ऊपर आपको Allow लिखा हुआ मिलेगा आपको Allow पर क्लिक कर दो!

20240422 065348

Step – 3 Allow पर क्लिक करने के बाद आप अब फ़ोन की सेटिंग में आ जायँगे यहाँ पर आने के बाद पहले इस एप्प की सेटिंग को इनेबल करना होगा, जैसे की आपको इस की सेटिंग को इनेबल करने के लिए Allow Access To All Files के आगे के ऑप्शन को इनेबल करना है!

20240422 065419

Step – 4 Allow Access To All Files की सेटिंग को इनेबल करने के बाद आपको अब इस एप्प में वापस आ जाना है, वापस आने के बाद यह एप्प इस तरह से दिखाई देगा जो आप यहाँ पर देख रहे है! यहाँ पर आने के बाद आपको Deep Scan के ऑप्शन पर क्लिक करना है!

20240422 065427

Step – 5 जब आप Deep Scan पर क्लिक कर देंगे तो आपको अब इस एप्प में सभी वीडियो दिखाई देंगे, जो आपने डिलीट किये थे, आपने जितने भी वीडियो को डिलीट कर दिया है आपको सभी दिखाई देंगे, अब जो वीडियो आपको वापस रिकवर करना है, उसके ऊपर आप क्लिक कर दे,

20240422 065514

Step – 6 आप वीडियो के ऊपर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपको इस तरह से वीडियो दिखाई देगी तो अब आपको यहाँ पर आने के बाद इस वीडियो को रिकवर करना है! रिस्टोर करना है, तो इस वीडियो को रिकवर करने के लिए आपको Restore पर क्लिक करना है! Restore पर क्लिक करने के बाद आपका यह वीडियो Recover हो जायगा ओर Gellary में सेव हो जायगी, इस तरह से आप जितने वीडियो को चाहे रिकवर कर सकते है!

Photo Video Ko Recover Karne Wale App Ka Naam Kya Hai ?

दोस्तों प्ले स्टोर पर डिलीट वीडियो को रिकवर करने के लिए 100 से भी अधिक एप्प सर्च करने के बाद मिल जायँगे लेकिन सभी एप्प सही नहीं है जो काम सच में काम करता है इस एप्प का नाम Dumpster Photo and Video Restore App है इस से आप फ्री में एक महीने पुरानी डिलीट वीडियो को रिकवर कर सकते है!

निष्कर्ष

दोस्तों आपने इस लेख को शुरू से पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा की Format Hue Phone Ka Video Kaise Recover Karen अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे और आप इस लेख से जुड़ा कुछ हमसे पूछना चाहते है या आप अपनी राय हमे देना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है! लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

इन पोस्ट को भी पढ़ें : – 

FAQ – महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर

डिलीट फोटो को वापस कैसे करे ?

डिलीट फोटो को वापस करने के लिए फ़ोन की गेलरी एप्प में जाकर हिस्ट्री में से रिस्टोर कर ले, ऐसे आपका फोटो वापस आ जायगा,

Gellary App से फोटो को रिकवर कर सकते है ?

जी हाँ कर सकते है!

Delete वीडियो को Gellary App से रिकवर कर सकते है या नहीं ?

Delete वीडियो को Gellary App से रिकवर कर सकते है!

Related Articles