WhatsApp audio Kaise save Kare | How to save whatsapp audio in android in hindi 2022
नमस्कार दोस्तों आज आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप अपने व्हाट्सएप पर आए हुए वॉइस मैसेज को या फिर भेजे हुए वॉइस मैसेज को अपने फोन या एसडी कार्ड में सेव करना चाहते हो तो कैसे सेव कर सकते हो
तो दोस्तों इसके लिए आपको एक ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा तो App का डाउनलोड बटन आपको इस आर्टिकल के सबसे लास्ट में देखने के लिए मिल जाएगा तो उसके ऊपर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर लेना
उसके बाद यह App कुछ इस तरीके से ओपन हो जाएगा और फिर यहां पर आपके व्हाट्सएप के जितने भी वॉइस मैसेज होंगे वह सब आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे अब आपको यहां पर दूसरे नंबर वाला जो ऑप्शन मिलता है इसके ऊपर क्लिक कर देना है
BUY बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको बैक आ जाना है
फिर यहां पर लिख करके आ जाएगा कन्वर्ट टू MP3 और अभी यह आपके फाइल मैनेजर में जाकर सेव हो चुका है अब आपको अपने फाइल मैनेजर में जाना है वहां पर आपको ऑडियो देखने के लिए मिल जाएगा आपके फोन में यह SAVE हो चुका है
जैसे अभी आप देख सकते हो आप अपने फाइल मैनेजर में जाना वहां पर देखना WAVE नाम से एक फोल्डर बना होगा उसके अंदर आपका यह ऑडियो जाकर सेव हो जाएगा
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा अगर आप को समझने में दिक्कत हुई है अगर आपको समझ में नहीं आया है तो इसी टॉपिक के ऊपर मैंने वीडयो बना रखी है आपको नीचे वीडियो दिख रही होगी आप इस वीडियो को देख लेना