दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप अपने Vivo फोन में किसी भी app को छुपाना चाहते हो तो कैसे छुपा सकते हो

vivo phone me app hide kaise kare
 

 

 

सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है और वहां पर देखना है कि आपको fingerprint face and password का एक ऑप्शन दिखेगा

 

 

जैसे कि आप देख पा रहे होगे इस स्क्रीन शॉट में आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है

जैसे ही आप फिंगरप्रिंट फेस एंड पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने फिर कुछ इस तरीके से ऑप्शन आएगा जिसमें लिखा रहेगा privacy and app encryption आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

 

 
 
अगर आपके फोन में Hide App का Option नहीं है तो इस Artical को पढ़ें 👉 Open

जैसे ही आप privacy and app encryption पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने फिर कुछ इस तरीके से ऑप्शन आएंगे जिसमें लिखा रहेगा Hide App तो आपको हाइड एप के ऊपर ही क्लिक कर देना है

 

जैसे ही आप Hide App के ऊपर क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन जाएंगे जिसमें से आपको सबसे पहले verify privacy password के सामने एक आपको ऑप्शन मिलता है 

 

जिसे आपको ऑन करना पड़ेगा इसको आप ऑन कर दो इसे होगा यही कि जब भी आप अपने हाइड किए हुए आप देखोगे तो उस समय आपसे पासवर्ड मांगेगा तभी आपको दिखाएगा जो आप ऐप हाइड करोगे तो आपको सबसे पहले इस को ऑन कर देना है

इसके बाद आपके फोन में जितने ही ऐप होंगे वह सारे यहां पर आ जाएंगे आपने जितने भी ऐप इंस्टॉल किए हैं अपने फोन में वह सारे ऐप आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाते हैं अब आपको जो भी ऐप हाइड करना है 

 

 

उस ऐप को आप यहां पर सिलेक्ट करो और उसके सामने इस सेटिंग को ऑन कर दो जो आपको यहां पर दिखती है इसको जैसे आप ऑन करोगे वह ऐप आपके स्क्रीन से हाइड हो जाएगा अब वह आपको स्क्रीन पर नहीं दिखेगा

जो ऐप आपने हाइड किया है उसको अगर आपको देखना है तो उसको देखने के लिए आपको अपने दो उंगली स्क्रीन पर रखनी है और एक साथ ऊपर की तरफ लेकर जाना है जैसे ही आप ऊपर की तरफ लेकर जाते हो फिर आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस कुछ इस तरीके से आएगा जिसमें कि आपसे आपका प्राइवेसी पासवर्ड मांगेगा तो आपको अपना प्राइवेसी पासवर्ड डाल देना है

 

और जैसे ही आप अपना प्राइवेसी पासवर्ड डाल दोगे उसके बाद फिर आपने जितने भी ऐप हाइड किए होंगे अपने फोन में वह सारे ऐप आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे

5 thoughts on “vivo phone me app hide kaise kare? vivo phone me app hide kaise kare free fire | app hide in vivo”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top